Bollywood News
Sushant की मानसिक बीमारी को लेकर उनकी बहनों ने किया गुमराह ?
क्या सुशांत की बहनो को सुशांत की मानसिक बीमारी के बारे में पहले से पता था। खबरों के मुताबिक पता चला है की कुछ ऐसे साबुत हाथ लगे है जिनसे ये साफ जाहिर होता है की सुशांत के परिवार वालो को पहले से पता है। लेकिन सवाल ये है की क्या वह जांच को गुमरहा कर रहे है।
सुशांत की बहने प्रियंका , नीतू , मीतू और श्वेता के जो बयान सामने आए है उनसे कई सवाल खड़े हो रहे है। सुशांत के मौत के करीब 80 दिन बाद पहली बार 3 बहने एक साथ नज़र आई। प्रियंका , नीतू औरमीतू दिल्ली में सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह से मिलने पहुची थी।
सुशांत की बहनो ने अब तक rhea chakraborty को ही सुशांत की मानसिक हालत बिगड़ने का जिम्मेदार बताया है। लेकिन अब ऐसे कई साबुत मिल रहे है जिससे ये पता चल रहा है की सुशांत रिया से मिलने से पहले ही मानसिक बीमारी की दवाइया लेते थे।