सुशांत की मौत के बाद सब दहल से गए है इंडस्ट्री में। जिस ने भी सुशांत के साथ काम किया है उन सबका यही कहना है की सुशांत कभी भी सुसाइड नहीं कर सकते है। इसीलिए इस मामले की जांच CBI कर रही है।

वही दूसरी तरफ जो जो लोग सुशांत को अच्छे से जानते हैं वो लोग उनको याद करके बेहद खूबसूरत पोस्ट डाल रहे हैं। सुशांत को याद करके श्रद्धा ने भी उनके साथ सबसे लविंग पल शेयर किये है।

श्रद्धा ने सुशांत के साथ “छिछोरे ” फिल्म में काम किया था। इस मूवी में श्रद्धा और सुशांत ने काफी अच्छे पल बिताये हैं। तो उन्ही पलो को याद करते हुए श्रद्धा ने ट्विटर पर ये खूबसूरत ट्वीट किया है।
https://twitter.com/i/status/1302344332523892738