सुशांत को याद करते हुए श्रद्धा ने ट्वीट किये अपने कुछ खास पल  

By csvt4256

Published on:

shraddha-kapoor-goft-sushant

सुशांत की मौत के बाद सब दहल से गए है इंडस्ट्री में। जिस ने भी सुशांत के साथ काम किया है उन सबका यही कहना है की सुशांत कभी भी सुसाइड नहीं कर सकते है। इसीलिए इस मामले की जांच CBI कर रही है।

sushant-with-shraddha
sushant-with-shraddha

वही दूसरी तरफ जो जो लोग सुशांत को अच्छे से जानते हैं वो लोग उनको याद करके बेहद खूबसूरत पोस्ट डाल रहे हैं। सुशांत को याद करके श्रद्धा ने भी उनके साथ सबसे लविंग पल शेयर किये है।

twitte-shraddha
twitte-shraddha

श्रद्धा ने सुशांत के साथ “छिछोरे ” फिल्म में काम किया था। इस मूवी में श्रद्धा और सुशांत ने काफी अच्छे पल बिताये हैं। तो उन्ही पलो को याद करते हुए श्रद्धा ने ट्विटर पर ये खूबसूरत ट्वीट किया है।

https://twitter.com/i/status/1302344332523892738