Dia Mirza बॉलीवुड की जानीमानी हस्ती में से एक हैं। दीया मिर्ज़ा ने बॉलीवुड में कई फिल्मे की हैं। वह एक एक्ट्रेस, मोडल, प्रोडूसर के साथ-साथ एक सोशल वर्कर भी हैं। दीया मिर्ज़ा ने सन 2000 में मिस एशिया पैसिफिक इंटरनेशनल का खिताब जीता था।

खबर है की कल वर्ल्ड क्लीन एयर डे के मोके पर वह इनके चैंपियंस के साथ कन्वर्सेशन में भाग लेंगी। सभी लोग यही चाहते हैं की हमारी एयर क्लीन रहे। हर कोई साफ हवा से सांस लें।

Dia Mirza ने ट्वीट करते हुए लिखा है की मैं उनके साथ चर्चा करने के लिए उत्साहित हूं कि हम सामूहिक रूप से CleanAirBharat कैसे प्राप्त कर सकते हैं।