Sushant की मानसिक बीमारी को लेकर उनकी बहनों ने किया गुमराह ?

By csvt4256

Published on:

Sushant  ki mansik bimari ko lekar kiya gumrha 

क्या सुशांत की बहनो को सुशांत की मानसिक बीमारी के बारे में पहले से पता था। खबरों के मुताबिक पता चला है की कुछ ऐसे साबुत हाथ लगे है जिनसे ये साफ जाहिर होता है की सुशांत के परिवार वालो को पहले से पता है। लेकिन सवाल ये है की क्या वह जांच को गुमरहा कर रहे है।

सुशांत की बहने प्रियंका , नीतू , मीतू  और श्वेता के जो बयान सामने आए है उनसे कई सवाल खड़े हो रहे है। सुशांत के मौत के करीब 80 दिन बाद पहली बार 3 बहने एक साथ नज़र आई। प्रियंका , नीतू औरमीतू दिल्ली में सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह से मिलने पहुची थी।

सुशांत की बहनो ने अब तक rhea chakraborty को ही सुशांत की मानसिक हालत बिगड़ने का जिम्मेदार बताया है। लेकिन अब ऐसे कई साबुत मिल रहे है जिससे ये पता चल रहा है की सुशांत रिया से मिलने से पहले ही मानसिक बीमारी की दवाइया लेते थे।