Bollywood News
रसोड़े में कौन था? अक्षय कुमार ने दिया सबसे मजेदार जवाब
अगर आप सोशल मीडिया को फॉलो करते हैं तो ‘रसोड़े में कौन था ?‘ ये लाइन आपने जरुर पढ़ी होगी. ये ‘कोकिला’ नाम के एक कैरेक्टर का डायलॉग है जो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल है.
ये इतना ज्यादा वायरल हो चूका है की बॉलीवुड सेलेब्रिटी भी इसपर रिएक्शन दे रहे हैं. ताज़ा मामला ‘अक्षय कुमार‘ से जुड़ा है. उन्होंने ‘रसोड़े में कौन था?’ इस सवाल का जवाब ट्वीट करकर दिया है.
रसोड़े में कौन था? अक्षय कुमार का जवाब
इन दिनों अक्षय ‘मैन वर्सेस वाइल्ड’ शो की सूटिंग में बिजी हैं. यहाँ उन्होंने ‘बेयर ग्रिल्स’ के साथ कुछ पकाते हुए फोटो सेंड किया और उसपर लिखा –
रसोड़े में बेयर था.. कोई बता सकता है हम लोग क्या बना रहे हैं?
आपकी जानकारी के लिए बता दें की अक्षय कुमार ने पहले कभी भी इस तरह के शो में काम नहीं किया है. यही वजह है की दर्शक भी उनको इस शो में देखने की लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.