Bollywood News
Arman Malik ने खुश किया अपने फैंस को लाइव सांग्स सुनाकर
![Arman Malik ne kush kiya apne fans ko live song sunakr](https://csvt.in/wp-content/uploads/2020/09/Arman-Malik-ne-kush-kiya-apne-fans-ko-live-song-sunakr-780x470.jpg)
अरमान मलिक को तो आप सभी लोग बेहद अच्छे से जानते है। अरमान एक गायककार हैं। इस समय यह अपने संगीत से सबके दिलो पर राज कर रहे हैं।
![arman-malik-song](https://csvt.in/wp-content/uploads/2020/09/arman-malik-song.jpg)
![arman-malik-live](https://csvt.in/wp-content/uploads/2020/09/arman-malik-live.jpg)
इन्होने काफी गाने गये हैं जिससे इनकी फेन फॉलोविंग काफी है। अरमान मलिक एक भारतीय गायक और अभिनेता हैं। अरमान ने 2015 में बिग इंडियन एंटरटेनमेंट अवार्ड्स में ग्लोबल इंडियन म्यूज़िक अवार्ड्स (गिमा) में दो डेब्यू अवार्ड जीते हैं। यह सबसे कम उम्र के गायक हैं जिन्होंने प्लेबैक सिंगर अवार्ड का खिताब जीता है।
#FridaysWithArmaan Live! https://t.co/QVN9RtZ2eD
— ARMAAN MALIK (@ArmaanMalik22) September 11, 2020
आज अरमान ने अपने फैंस की खुशी को लेकर उनके लिए लाइव आकर उनके पसंदीदा सांग्स गाकर उनका दिल जित लिया।