Cirkus Movie Dialogue in Hindi – Ranveer Singh, Varun Sharma & Jacqueline Fernandez
सर्कस एक बॉलीवुड हिंदी कॉमेडी फिल्म है। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी यह फिल्म जिसमें जैकलीन फर्नांडीज, वरुण शर्मा और पूजा हेगड़े भी शामिल हैं, एक आदर्श बॉलीवुड मसाला फिल्म प्रतीत होती है। यह फिल्म 1982 में रिलीज हुई हिंदी फिल्म ‘अंगूर’ पर आधारित है, फिल्म में रणवीर सिंह दोहरी भूमिका में हैं। इस फिल्म के गाने और डायलॉग्स ही इसे सफल बनाते हैं।
समझ में नहीं आता ये जो मेरे साथ हो रहा है उसे क्या कहेंगे
कितने अजीब और गरीब हैं तुम्हारे डैडी
समुद्र में सु सु करने से सुनामी नहीं होती
अरे भाई, लोग बड़ा होके Actor बनते हैं, Inspector बनते हैं, Contractor बनते हैं, तू Generator बन गया
तुम दोनों को मैंने अपनी आँखों से देखा है, बेहरा नहीं हूँ मैं
आप कौन हैं बहन जी
मैं तुम्हारे लिए ऐसा लड़का लाऊंगा जो मेरी तरह हैंडसम और स्मार्ट हो
मैं वैसी पत्नी नही हूँ जो केवल अपने पति को दूध दूँगी, मैं सब को दूध दूँगी
साडियां तो साडियां मेरी ब्रा पेंटी भी नही छोडी उस कमीनी ने
साला इस के चक्कर में पिटी, लुटी मगर डॉली एक बार दे देती ना भाई तो साला किसी चीज़ का मलाल नही रहता