राजनीति ऑटो मार्केट बॉलीवुड स्पोर्ट्स टेक करियर लाइफस्टाइल

---Advertisement---

Kothanodi Movie Explained In Hindi हिंदी में जाने इस फिल्म की कहानी

On: June 11, 2020 9:08 AM
Follow Us:
Kothanodi Movie Explained In Hindi
---Advertisement---

आज हम एक ऐसी फिल्म की कहानी से आपको रूबरू कराएंगे जिसकी कहानी के बारे में आप सोच भी नहीं सकते हो। हमें नहीं पता इंसानी दिमाग में इतनी क्रिएटिविटी आती कहा से है।

Kothanodi फिल्म कितनी भाषा में उपलब्ध है

फिल्म का नाम है Kothanodi जो असल में एक Assamese फिल्म है। दिल छोटा करने की जरुरत नहीं है अगर Assamese नहीं भी आती है तो फिल्म को english subtitle की मदद से देख सकते हो। लेकिन हिंदी में देखना है तो मामला हाथ से बहार निकल जाता है।

Kothanodi Movie Explained In Hindi

इसके डायरेक्टर वही हैं जिन्होंने Aamis जैसी फिल्म से आपको हार्ट अटैक के काफी करीब पहुंचा दिया था। इस बार खतरा 4 गुना बढ़ गया है क्योकि इस बार फिल्म में 1 नहीं बल्कि 4 कहानी हैं। यकीन मानिये, इसकी हर कहानी ऐसी है की दिल की धड़कन मुँह तक सुनाई दे सकती है।

पहली कहानी

ये कहानी एक शादीशुदा जोड़े की है जो 3 बच्चों को पैदा होते ही एक के बाद एक जंगल में दफना देते हैं। इसका कारण होते हैं इनके चाचा, जिनकी भविस्यवाणी के अनुसार ये बच्चे इन दोनों की ज़िंदगी बर्बाद कर देंगे।

Top OTT Picks for September
New OTT Releases This Week: Must-Watch Movies and Shows

दूसरी कहानी

इस कहानी का कनेक्शन एक सौतेली माँ और उसकी जवान बेटी से जुड़ा हुआ है। माँ का चककर एक भूत वाली परछाई से है। जिसके साथ मिलकर ये अपनी बेटी के मर्डर की प्लानिंग कर रही है और हमेशा के लिए उससे छुटकारा पाना चाहती हैं।

तीसरी कहानी

ये कहानी एक अजीब सी औरत की है जिसको गांव वालों ने चुड़ैल का नाम देकर गांव से बहार निकाल दिया है। इसके पीछे की वजह ये है की इस औरत ने एक बच्चे की जगह एक सब्जी को जन्म दिया है। इतना हे नहीं ये सब्जी हर रस्ते पर इस औरत के पीछे पीछे चलती रहती है।

चौथी कहानी

ये कहानी एक  भयानक शादी से जुडी है जिसमे एक मासुम लड़की का रिस्ता एक जंगली सांप के साथ तय क्र दिया गया है। लड़की की माँ के हिसाब से ये कोई मामूली सांप नहीं बल्कि, एक देवदूत है जो उसके परिवार की झोली सोने-चांदी से भर देगा।

v-movie-in-hindi
Movie Review: V फिल्म की कहानी हिंदी में जानिए

इन चारों कहानियों को जोड़ने का काम करता है ‘लालच’ जिसकी वजह से इंसान अपनी फटेहाल किस्मत को रातों रात चमकाने की कोशिश करता है।

फिल्म Kothanodi क्यों देखें

इस फिल्म में अनेकों एसी बातें हैं जिनकी वजह से ये फिल्म देखना जरुरी हो जाता है। इनमे से कुछ ख़ास सवाल और बातें निम्नलिखित हैं :-

  • क्या कोई बच्चा सच में पैदा होने से पहले ही अपने माँ-बाप का दुश्मन बन सकता है। भविष्य देखना मुमकिन है या ये सब मात्र एक छलावा है।
  • क्या एक औरत का पागलपन उसके माँ-बेटी वाले फर्ज पर भारी पड़ेगा। ये भूत असलियत है या दिमाग का बुना  गया खेल। जिसमे एक मासूम सी बच्ची को अपनी जान से हाथ धोना पड़ेगा।
  • क्या एक इंसान इंसानी बच्चे के आलावा किसी दूसरी चीज को जन्म दे सकता है? या ये सब आँखों का छलावा है और हकीकत हमारी आँखों से कोसो दूर कहीं छुप कर बैठी हुई है।
  • क्या एक लड़की और एक साँप की शादी उतनी ही आसान है जितनी सुनने में लगती है ? या लालच के चककर  में ये रिश्ता मौत का बुलावा है। जिसको जान बूझकर एक माँ ने अपनी बेटी के गले में बांध दिया है।

आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट में बताएं। अपना फीडबैक जरूर दें इससे हमें और अच्छी जानकारियां प्रदान करने में मदद मिलती है।

Manish Chaudhary

Meet Manish Chaudhary, a writer who helps make boring subjects interesting. He's been doing it for 5 years and is good at it. He's a skilled researcher and fact-checker, ensuring that whatever he writes is accurate and informative, with a unique and simple style.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now