Movie Dialogues

Thank God Movie Dialogues in Hindi – Sidharth Malhotra & Ajay Devgn

यह इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित 2022 की हिंदी भाषा की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है। अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और रकुल प्रीत सिंह मुख्य भूमिका में हैं। Thank God दानीश फिल्म Sorte Kulgar की official remake है। भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अशोक ठाकरिया, सुनीर खेत्रपाल, दीपक मुकुट, आनंद पंडित और मरकन्द अधिकारी, फिल्म के निर्माता हैं। चित्रगुप्त की भूमिका निभा रहे हैं अजय देवगन, उन्होंने इस फिल्म में जबरदस्त dialogues बोले हैं। फिल्म में बहुत सारी अच्छी डायलॉग लाइनें हैं, यहां हमने थैंक गॉड के सभी बेहतरीन डायलॉग एकत्र किए हैं।

मै हुँ चित्रगुप्त और मेरा काम है लोगों के पाप और पुण्य का हिसाब करना

तुम जानते हो इंसानों की सबसे बड़ी गलती क्या है, तुम भगवान मै तो मानते हो लेकिन भगवान की एक नहीं मानते

मेरी तो खुद की फटी पड़ी है, मैं कहाँ से सीलुंगा

ना तो तुम मारे हो…ना जिंदा हो बीच में कहीं लटके हो

अगर मुझे मौका मिलता ना अरे….सिंघम होता मैं…सिंघम

एक ऐसी कमजोरी जो सिर्फ तुम में नहीं…हर मर्द में होती है …..Lust, Vasna, Kaam

पराई औरत को बहन और माँ की नज़र से देखना चाहिए

तुच्छ प्राणि खेलेगा या नरक की आग में जलेगा ?

शोभा सिर्फ लड़कों को गाली क्यों देती है?…क्योंकि लड़कियों को गाली शोभा नहीं देती

ये तुम्हारा ही करम है…तुम्हें यहां तक ​​ले आया..पाप का घड़ा 98%

Back to top button
A Guide to Long-Distance Dog Travel Top 7 Most Dangerous Animals in the World 7 Most beautiful birds in the world Blood sucking bugs insects Best horror places in the world What is military method of sleeping Best Church For Wedding in Philippines 7 Luxury Hotels in India Under 5k Benefits of kissing your partner daily Benefits of sleeping next to partner